देहरादून। हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों में उबाल आ गया और उन्होंने बाजार बंद कराकर घंटाघर में जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लाइने लग गयी। जिससे वाहन चालकों व प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार झड़प भी हुई। देर सांय तक जाम लगा रहा। उल्लेखनीय है कि गत दिवस दून रेलवे स्टेशन पर बदायूं की एक दूसरे समुदाय की युवती व हिन्दू युवक आये। जिनको लेकर दोनों समुदायों में जमकर पथराव व बवाल हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर मामला शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आज प्रातः पुलिस ने एक हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने पलटन बाजार बंद कराकर घंटाघर चौक पर पहुंचकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह, शहर कोतवाल चन्द्रभान सिंह अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी विकास वर्मा की रिहाई की मांग पर अडे रहे। जाम से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी—लम्बी कतारें लग गयी। इस दौरान वाहन स्वामियाें व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई।
एक घंटे के जाम के बाद निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा घंटाघर पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगाने वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अडे रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी उनको काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रदर्शनकारी एक ही नारा लगाते रहे कि विकास वर्मा का रिहा करो। जाम के दौरान हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सडक के बीच में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। जाम के दौरान एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के वहां पर आने पर स्थित तनावपूर्ण हो गयी और प्रदर्शनकारी उसको मारने के लिए भागे लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया और उसने भागकर अपने आपको बचा लिया। उसके भाग जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जाम के दौरान पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर लोगों को समझाने का प्रयास किया इस दौरान एक प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर कोतवाल की लाठी छीनने का भी प्रयास किया उस समय भी स्थित तनावपूर्ण हो गयी थी लेकिन अन्य प्रदर्शनकारियों ने मामले को शांत करा कर लाठी कोतवाल के हवाले कर दी। इसी प्रकार की छिट पुट घटनाओं के बीच सांय तक घंटाघर चौक पूरी तरह से जाम रहा। जाम के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों के बीच पहंुचे और उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अडे रहे। जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाकर उसको रवाना कराया। इस दौरान पुलिस ने बीच में पहुंचकर कई वाहनों को रवाना किया लेकिन यह देखकर एक बार फिर प्रदर्शनकारी भडक गये और पुलिस को बीच से हटाकर रास्ता जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम तस का तस बना हुआ था।