Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

किरायेदार का सत्यापन न कराना मकान मालिक को पडा भारी

Advertisement

चमोली। जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा सत्यापन न कराने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।कोतवाली कर्णप्रयाग को सोशल मीडिया प्रसारित एक विडियो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कस्बा गौचर में निवासरत एक व्यक्ति के द्वारा अपने किराएदार का सत्यापन नहीं किया गया है। विडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा आज मकान मालिक विजय चौधरी पुत्र स्व. प्रताप सिंह निवासी डाट पुलिया गौचर के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही करते हुए 10000/-रूपये का चालान किया गया।
पुलिस द्वारा हिदायत दी गयी है कि सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पुलिस ने सभी मकान मालिकों, किरायेदारों और अन्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन करवाएं। इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

pahaadconnection

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया “खेल उत्सव 2024” का आयोजन

pahaadconnection

ओडिशा विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस-BJP के बीच टकराव, कई घायल

pahaadconnection

Leave a Comment