देहरादून, 28 सितंबर। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, ने आज विकासखण्ड डोइवाला के ग्राम पंचायत गौहरीमाफी में जल जीवन मिशन मिशन के माध्यम से संचालित योजना का स्थलीय सत्यापन किया। योजना की लागत रू0 247.65 लाख है, योजना से 275 परिवारों को पेयजल के कनेक्शन दिये जाने है। इस दौरान ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांशतया परिवारों के पानी के कनेक्शन हो चुके हैं कुछ लोगों के कनेक्शन होने शेष हैं। परन्तु कुछ घरों में पानी का प्रेशर कम है जिससे ठीक किया जाना आवश्यक है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल योजना के अन्तर्गत जिन परिवारों को पेयजल कनक्शन अभी तक उपलब्ध नहीं करवाये गये हैं उन परिवारों को पेयजल कनेक्शन से यथाशीघ्र जोड़े जाने तथा योजना का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं पानी के प्रेशर व इत्यादि कमियों को ठीक करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गाँव में प्रधान रोहित नौटियाल, श्री बिरेन्द्र, हरि आदि के घरों में पेयजल कनेक्शन का सत्यापन भी किया, सत्यापन के समय पेयजल का प्रेशर सही पाया गया। इस अवसर पर नमित रमोला, अधीक्षण अभियन्ता, जल संस्थान, विद्यासिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, राजेन्द्रपाल, अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान, श्रीमती सोनम गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला उपस्थित थी।