Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

एनपीसी उत्तराखंड ने किया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन

Advertisement

देहरादून, 30 सितंबर। एनपीसी उत्तराखंड की ओर से बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित चैंपियनशिप में उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए बॉडी बिल्डरों ने कहा, बॉडी मेहनत से बनती है नशे से नहीं।

इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, एनपीसी उत्तराखंड के कार्यवाहक अध्यक्ष आचार्य डॉ. सुशांत राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की बॉडी बिल्डिंग का कोई आसान नहीं है, इसमें बहुत परिश्रम करना पड़ता है।

Advertisement

एनपीसी उत्तराखंड के कार्यवाहक अध्यक्ष आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि लोगों का बॉडी बिल्डिंग के प्रति काफी रुझान बढ़ा है। केवल इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना और एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर होना ही बॉडी बिल्डिंग नहीं है, बल्कि हर एक वह व्यक्ति जो अपने शरीर को लेकर संवेदनशील है, वह सभी बॉडी बिल्डिंग में आते हैं। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में स्टेट चैंपियनशिप आयोजित होनी चाहिये। इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन गुलाटी, एनपीसी उत्तराखंड के वाइस प्रैजीडैंट अधिवक्ता शिवा वर्मा, उदित पांडे,  कंचन गुनसोला, ममता, राजीव थपलियाल, कपिल गुप्ता, पंकज गुप्ता, मुनीश गुप्ता,अरुण शर्मा, सोमदत्त शर्मा जी.जी.एल.सडाना, अजय सिंह, जितेंदर कुमार, नीरज भंडारी, संजय  वर्मा, त्रिवेश खुराना आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

हरेला पर्व के अवसर पर संस्था के सदस्यो को किया सम्मानित

pahaadconnection

करोड़ों लोगों को प्रेरणा देने का कार्य करेगा ‘अखण्ड दीपक शताब्दी समारोह’ : राज्यपाल

pahaadconnection

नाबालिक युवतियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment