Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी ने किया स्वच्छता मित्रों को सम्मानित

Advertisement

देहरादून । स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी एंड एडवाइजरी बोर्ड ने डालनवाला क्षेत्र में काम करने वाले स्वच्छता मित्रों को धन्यवाद स्वरूप सम्मान समारोह आयोजित किया। देहरादून शहर में ये अपनी तरह की एक अनूठी पहल थी। जिसके अंतर्गत उन्हें भेंट स्वरूप एक-एक ट्रैक सूट और बेडशीट्स और धन्यवाद सर्टिफ़िकेट्स प्रदान किए गए।डालनवाला क्षेत्र को साफ़ तथा बीमारी मुक्त रखने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान इन सफ़ाई कर्मियों का सचमुच अतुलनीय है। डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस पर्यावरण मित्र सम्मान कार्यक्रम में खजानदास विधायक राजपुर मुख्य अतिथि रहे और क्षेत्र के पार्षद राकेश मंझकोला तथा डीआईएस स्कूल से डीएस मान विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। विशेष योगदान एमजी सिंहल, एनके सिंह, श्रीमती विजय शर्मा, श्रीमती मृदुला, डॉ मीनू चौधरी तथा प्रवीण चंदोक का रहा। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ करते हुए डीडब्लूएस के अध्यक्ष डॉ अनिल जग्गी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा की डालनवाला सोसाइटी समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाती है, साथ ही सोसाइटी द्वारा स्वच्छता मित्रों के सम्मान के लिए सबके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि डीडब्लूएस आगे भी इसी तरह गांधी जी के दिखाए रास्ते पे चल सामाजिक कार्यों को करती रहेगी। उन्होंने सदस्यों को क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या पर उनके नेतृत्व में एसपी सिटी से मुलाक़ात के बारे में अवगत कराया। खजानदास विधायक राजपुर ने डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के विचारों को डालनवाला वासी तथा उनका साथ देते हुए स्वच्छता मित्र भली भाँति साकार कर रहे हैं। विधायक खजानदास कोरोना के कठिन दिनों को और उस दौरान भी सफ़ाई कर्मियों की कर्मठता और योगदान को याद करते हुए भावुक हो उठे। साथ ही क्षेत्र में सिक्योरिटी के मद्देनज़र सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हेतु विधायक निधि से एक बड़ी राशि भी भेंट की। ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सोसाइटी सचिव ने विगत अध्यक्षों द्वारा किए कार्यों को याद करते हुए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। श्री गुप्ता के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी पर्यावरण मित्रों को विधिवत मंच पर आमंत्रित कर उन्हीं के क्षेत्र के लोगो के हाथों सम्मान दिलाया गया। मंच संचालन एनके सिंह, डॉ मीनू गोयल चौधरी तथा श्रीमती मधु द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

30 से 50 वर्षों का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश

pahaadconnection

विधानसभा अध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात

pahaadconnection

सफल लोकतंत्र के लिए मतदान प्रक्रिया में सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक : सुश्री झरना कमठान

pahaadconnection

Leave a Comment