देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में आयोजित प्रथम ‘प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन’ में देश-विदेश से आए प्रवासी भाई-बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन कर उन्हें संबोधित किया। इस अवसर पर ‘देवभूमि रजत उत्सव 9 नवंबर 2024-25’ का लोगो एवं हाउस ऑफ हिमालयाज का विशिष्ट उत्पाद परफ्यूम लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन उत्तराखण्ड और प्रवासी भाई-बहनों के बीच सांस्कृतिक और विकासोन्मुखी सेतु का कार्य करेगा। राज्य के बाहर बसने के बाद भी प्रवासी उत्तराखण्डियों ने अपनी मातृभूमि की भाषा, बोली और परंपराओं को जीवंत रखा है जो कि अत्यंत सराहनीय है। प्रवासी भाई-बहनों को जोड़ने के लिए ‘प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद’ का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और राज्य के विकास में योगदान के अवसरों को साझा करने के लिए वेबसाइट भी तैयार की जा रही है। इस वेबसाइट के माध्यम से प्रवासी उत्तराखण्डी राज्य से जुड़े अपडेट प्राप्त कर सकेंगे और राज्य की उन्नति में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।
सीएम ने किया ‘देवभूमि रजत उत्सव 9 नवंबर 2024-25’ का लोगो लॉन्च
Advertisement
Advertisement
Advertisement