Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ से योग बदरी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची गद्दी

Advertisement

देहरादून, 18 नवंबर। भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कल रात्रि को शीतकाल हेतु बंद होने के बाद आज सोमवार प्रात: सेना के बैंड के भक्तिमय धुनों तथा बदरी विशाल के उदघो उद्घोष के साथ श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी बदरीनाथ से योग बदरी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंच गयी है। श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी शीतकाल में पांडुकेश्वर प्रवास करेंगे तथा आज 18 नवंबर को पांडुकेश्वर प्रवास के बाद कल 19 नवंबर को आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी रावल धर्माधिकारी वेदपाठी सहित श्री नृसिह मंदिर ज्योर्तिमठ प्रस्थान करेंगे। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी शीतकाल में योगबदरी पांडुकेश्वर प्रवास करेंगे तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की पावन गद्दी कल मंगलवार 19 नवंबर पूर्वाह्न 10 बजे को योग बदरी पांडुकेश्वर से प्रस्थान कर श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ स्थित गद्दी स्थल पहुंचेगी इसी के साथ योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में शीतकालीन पूजायें भी शुरू हो जायेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा चरण हरिद्वार में होगा शुरू

pahaadconnection

विधानसभा अध्यक्ष ने किये पौराणिक सिद्धपीठ बाबा सिद्धबली हनुमान जी के दर्शन

pahaadconnection

मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रोएक्टिव निगरानी करें अधिकारी : मुख्य सचिव

pahaadconnection

Leave a Comment