Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

बारहवी के परिणाम घोषित होते ही कॉलेज के दिखने लगे है मजेदार विज्ञापन छात्र देखते ही कहेंगे भाई वाह!

Advertisement

झारखंड के सड़कों के किनारे के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर अब लगना शुरू हो गए दरअसल यह कोई विज्ञापन फल सब्जी यहां कोई मॉल का नहीं बल्कि यह विज्ञापन बड़े-बड़े कॉलेजों का पोस्टर टंगे हुए रहते है 12वीं के परिणाम आ गए हैं इसके साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान अपने अपने तरीके से स्टूडेंट को आकर्षित करने में लग गए हैं बड़े-बड़े होर्डिंग कोडिंग के साथ स्कूलों के पास लीफलेट बांटते हुए आप को देखेंगे आपको यह विज्ञापन संस्थान जहां स्थानीय अखबारों में मैं बड़े-बड़े पन्नों पर प्रकाशित के लिए विज्ञापन दे रहे हैं तो छोटे संस्थान बैनर पोस्टर बोर्ड्स पर्चे जैसे प्रचार सामग्री का सहारा लेते हैं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान बड़ी संख्या में बिहार और झारखंड में है जहां तक की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान भी बड़ी संख्या में खुल गए हैं ऐसे में छात्र करे तो क्या करें बड़े पोस्टर और रंग-बिरंगे कॉलेजों का पोस्टर देखकर बच्चे कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस में दाखिला लूं बड़े-बड़े कॉलेज हो या छात्र और उनके पेरेंट्स को लुभाने के लिए नए-नए वादे करते हैं डिस्काउंट के नाम पर टेस्ट लिया जाता है जिसके चलते बच्चे यह समझते हैं कि मुझे डिस्काउंट मिला है इनकी संख्या कुछ हजार बताई जाती है कुछ संस्थान तो अब कॉर्पोरेट ढांचे में संचालित हो रहे हैं लेकिन ज्यादातर संस्थान अभी परम पारीक तरीके से ही चल रहे हैं पटना के अशोक राज पथ नया टोला भिखना पहाड़ी बाजार समिति राजेंद्र नगर और बोरिंग रोड इलाके में ऐसे छोटे बड़े संस्थान अधिक है तो वहीं झारखंड में रांची में ही हूं कांटा टोली जैसे तमाम शहरों में भी कोचिंग कहां बड़ा जाल फैला हुआ है तो वहीं बोकारो में सेक्टर 4 में बड़े-बड़े बिल्डिंग में कोचिंग का हद है जहां बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं उसे देखकर छात्र काफी आकर्षित होते हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

22 नये स्थानों को शहर के रूप में विकसित करने हेतु किया गया चिन्हित

pahaadconnection

नवंबर और दिसंबर में विवाह के 11 मुहूर्त : डॉक्टर आचार्य सुशांत राज

pahaadconnection

कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ी तिरंगा पदयात्रा

pahaadconnection

Leave a Comment