देहरादून। जट सिक्ख एसोसिएशन देहरादून उत्तराखण्ड की नई कार्यकारिणी का गठन सोमवार को कर्जन रोड़ डालनवाला में किया गया। अध्यक्ष हरजीत कौर लाली ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया। जिसके बाद उपाध्यक्ष स्कवार्डन लीडर अमरजीत सिंह बैंस ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में सभी को विस्तार से बताया और कहा की अब वे इस जिम्मेदारी को किसी अन्य योग्य सदस्य को सौंपकर एसोसिएशन की बाहर से हर प्रकार की मदद करते रहेंगे, उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे जोश से काम करें, अपने भाषण के उपरांत उन्होंने आय व्यय का सारा ब्यौरा बैठक में रखा। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डीएस मान चेयरमैन दून इंटरनेशनल स्कूल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि एसोसिएशन को नयी गति मिलने वाली है। उन्होंने आशा जताई की जल्द से जल्द राज्य के सभी जिलों में जट सिक्ख एसोसिएशन के कार्यालयों की स्थापना हो। जिससे सभी जट समुदाय एक मंच पर एकत्र हो सके और एक दूसरे की सामाजिक आर्थिक रूप से मदद की जा सके। जिसके बाद नई कार्यकारिणी के रूप में सभी की सहमति से अध्यक्ष पद पर मनमीत सिंह ढिल्लों चैयरमैन अकेशिया पब्लिक स्कूले को चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर कैप्टन रमणीक कौर जो की देश-विदेश में एनजीओ का संचालन कर रही है। वहीं सचिव पद पर सुखजिंदर सिंह संधू का चयन किया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष मनमीत सिंह ढिल्लों ने सभी उपस्थित सदस्यों का उनका चयन करने के लिए धन्यवाद किया। अध्यक्ष के कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें दी गयी है उसे ईमानदारी से निभाएंगे, कैप्टन रमणीक कौर ने भी अपने विचार साझा किये और कहा कि वह समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अपनी एनजीओ द्वारा आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया और सचिव ने भी पूरी लगन से सभी सदस्यों के सहयोग से कार्य करने की निष्ठा जाहिर की। जिसके बाद जलपान के साथ बैठक का समापन किया गया।