देहरादून। पुलिस ने 60 किलो गांजे के साथ सपेरा गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिये एसएसपी के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ैैच् देहरादून द्वारा दिये गये आदेशों में थाना में राजपुर पुलिस द्वारा होटल /रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी में बैठे व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में गांजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाकर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर आदि जगहों में बेचने हेतु आ रहा है , जिस पर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान सीएसआई तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास से गाड़ी को रोका गया तथा जब उक्त गाडी की तलाशी ली गई तो पुलिस को गाडी की डिग्गी में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ, जिस पर गाडी में बैठे व्यक्ति बबलू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना राजपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले काफी समय से अवैध गांजा /चरस की सप्लाई कर रहा है। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगह से जावेद नाम के आदमी के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा /चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर आदि स्थानों में खासकर बस्ती में रह रहे लोगो को छोटी पुडिया बनाकर महेगें दामो में बेचता है तथा जहां—जहां डिमांड आती है उसी के हिसाब से उक्त गांजे को सप्लाई करता है, साथ ही जावेद द्वारा बताए गए व्यक्तियों को भी वह उक्त माल को सप्लाई करता है। जावेद भारी मात्रा में अवैध गांजा बिहार से कन्टेनर के माध्यम से पश्चिमी उत्तर—प्रदेश में मंगवाता है तथा उक्त कन्टेनर मेरठ, मुज्जफरनगर आदि स्थानो में खडे होते है, जहां पर उन पर रखे गांजा/चरस के बडे—बडे पैकेट पैडलर अपनी गाडीयो में रखकर उत्तर भारत के अलग—अलग राज्यो में सप्लाई करते है। आरोपी भी दो—तीन दिन में एक बार अलग—अलग टैक्सी गाडियो में उक्त गांजा /चरस खरीद कर लाता है। देहरादून में भी आरोपी द्वारा सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती, मथुरा वाला बस्ती,चंद्रभागा बस्ती आदि स्थानों में सप्लाई की जाती है। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
60 किलो गांजे के साथ सपेरा गैंग का सदस्य गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement
Advertisement