Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, भारी मात्रा में तमंचे बरामद

Advertisement

उधमसिंहनगर। अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तमंचे व असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। आरोपी पूर्व में भी हथियार सप्लाई के मामलो में कई बार जेल जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते रोज थाना गदरपुर की पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे आरोपी दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से 4 तंमचे 315 बोर, 3 तंमचे 12 बोर, 1 देशी बन्दूक 12 बोर, 1 पोनी देशी बंदूक 12 बोर, 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 खोका कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज लिया गया है। पुलिस के अनुसार पकडा गया आरोपी दर्शन सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। आरोपी से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा बताया कि वह पहले भी अवैध अस्लाह बनाने के सबन्ध मे जेल गया है व निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को 7 हजार रुपये प्रति तमन्चा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ : सुधांशु पंत

pahaadconnection

देश की एक इंच भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता : अमित शाह

pahaadconnection

युवा 2047 को ध्यान में रख अपने लक्ष्य निर्धारित करे : नरेश बंसल

pahaadconnection

Leave a Comment