Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

‘‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक विषयों के प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी” का आयोजन

Advertisement

देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नेहरूग्राम देहरादून में शुक्रवार को ‘‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक विषयों के प्रोजेक्टों की एक प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों ने रिबन काटकर किया। प्रदर्शनी में प्री प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया, जिसे उन्होंने बड़ी लगन से अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बनाया था। प्री प्राइमरी के छात्रों ने अंग्रेजी व हिन्दी कविताओं के मॉडल, प्राइमरी के छात्रों ने जंगल थीम पर सुन्दर प्रस्तुति की। हिंदी में छात्रों ने भारतीय किसान की जीवन शैली व् लक्ष्मण मूर्छा व राम का मिलाप, विज्ञानं में कार्बन स्टोरेज, वर्षा जल संचय, भूकंप अलार्म, जल विद्युत उत्पादन, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, वाणिज्य में एटीएम मशीन और फिज़िकल एजुकेशन में टेबल टेनिस फुटबाल के मॉडल का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों जिनमें उत्तराखण्ड, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान व पाण्डिचेरी के संस्कृति को दर्शाया गया, प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा अनुपयोगी वस्तुओ से तैयार सुन्दर-सुन्दर वस्तुऐं भी आकर्षण का केंद्र रही, सभी उपस्थित अभिभावकों ने छात्रों की कला को सराहा व प्रोत्साहित किया। चेयरमैन द्वारा छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर ‘‘कलाधर” स्टूडियो से सुदीप जुगरान ने भी शिरकत की व छात्रों से उनके द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों के बारे में जानकारी ली व छात्रों से साक्षात्कार किया और छात्रों की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी सहयोग की कामना की, इस कार्यक्रम में उप प्रधानाध्यापिका ममता रावत ने प्रदर्शनी को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षकों, छात्रों का धन्यवाद किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अवैध पशु कटान करने वाले 2 व्यक्तियों को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

pahaadconnection

छात्र-छात्राओ को दिया आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण

pahaadconnection

दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

pahaadconnection

Leave a Comment