Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

वातानुकूलित 6 कक्षों को किया जनता को समर्पित

Advertisement

मुनस्यारी। जिला योजना से 8.5 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरल वार्ड सहित 6 कक्षों को वातानुकूलित बनाया गया है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में इन कक्षों को का रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया गया। हिमालय क्षेत्र का यह पहला सामुदायिक चिकित्सालय है, जहां दो वार्ड सहित आठ कक्षो को वातानुकूलित बनाया गया है।
जाड़ो के मौसम में मरीज के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी गर्मी का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जच्चा बच्चा डिलीवरी रूम तथा महिला वार्ड को वातानुकूलित बनाया गया था। इसके अच्छे परिणाम आने पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनरल वार्ड सहित पांच अन्य कक्षों को भी वातानुकूलित बनाया गया है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया द्वारा शिलापट का अनावरण तथा जनरल वार्ड का फीता काटकर इन सभी कक्षों को आम जनता के लिए समर्पित करने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक चिकित्सालय हिमालय क्षेत्र का पहला चिकित्सालय है, जहां पर मरीज के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी जाड़ों के मौसम में हॉट एसी का आनंद मिलेगा। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा अत्यधिक ठंड होने के कारण निमोनिया के शिकार हो रहे थे। उन बच्चों को भी अब ठंड नहीं लगेगी। मरीज भी साधारण कंबलों के साथ अस्पताल में रह सकते है। इस अवसर पर मल्ला घोरपट्टा के ग्राम प्रधान मनोज सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जे.एस. नबियाल, डॉक्टर सिद्धार्थ पाटनी, डॉक्टर गौरव कुमार, सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा भी इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्रावण मास के पावन अवसर पर किया रुद्राभिषेक

pahaadconnection

रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता का आयोजन

pahaadconnection

सोने के दाम इस हफ्ते जानिए अगले हफ्ते के मुकाबले कीतने बढे

pahaadconnection

Leave a Comment