Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, टर्मिनल खाली कराया, यात्रियों को बैरियर के पास ही रोका

Advertisement

देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बेरियर के पास ही रोक दिया गया है। विमानों के अंदर बम होने की धमकी कई बार पहले भी मिली थी लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था।देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली करा दिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई पैसेंजर थे उन सभी को बाहर कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर लिया है।एयरपोर्ट टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं। वहीं एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है। विमानों के अंदर बम होने की धमकी कई बार पहले भी मिली थी, लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था।इस बार पूरा टर्मिनल खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। किसी को भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट व ऑपरेशन पूरी तरह ठप पड़ा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पावर लिफ्टर शशांक तड़ियाल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात

pahaadconnection

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने इंडियन वैद्य संस्था के इंडियन हेम्प ऐक्सपो -2023 के लिए दी शुभकामना –

pahaadconnection

राज्यपाल ने किया “जेएसडब्ल्यू-एनडीए कार रैली” को फ्लैग ऑफ

pahaadconnection

Leave a Comment