Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

नामांकन के आखिरी दिन दोनों राष्ट्रीय दलों ने झौंकी ताकत

Advertisement

देहरादून। नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा व कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी और सभी प्रत्याशियों ने दमखम के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। मेयर पद के लिये विरेन्द्र पोखरियाल ने करन माहरा के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया। वहीं सौरभ थपलियाल ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच नामांकन दाखिल कर चुनाव ताल ठोक दी।
देहरादून नगर निगम के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में नामांकन प्रव्रिQया में दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं तो वहीं कई स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दोनों दलों के प्रत्याशियों के लिए सिरदर्द साबित कर दिया है। आज नामांकन के आखिरी दिन दोनों दलों ने अपनी ताकत झोंक दी। दोनों दलों के प्रत्याशियों ने सुबह दस बजे से ही अपने समर्थकों के साथ ढोल बाजों के साथ नगर निगम पहुंचना शुरू कर दिया था। दोपहर तक नगर निगम परिसर में ऐसी भीड एकत्रित हो गयी जैसे वहां पर मेला लगा हो। अगर वहां पर किसी की तलाश शुरू कर दी जाये तो उसका मिलना मुश्किल हो जायेगा ऐसा प्रतीत हो रहा था। इस दौरान मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी। इसके साथ ही वार्ड 27 झण्डा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश उनियाल ने भी अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंच नामांकन दाखिल किया। दोपहर तीन बजे कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने अपने समर्थकों के साथ ढोल बाजों सहित कांग्रेस भवन से नगर निगम का रूख किया इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी भी मौजूद रहे। विरेन्द्र पोेखरियाल ने घंटाघर चौक पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा माला पहनाकर उनको याद किया और वहां से नगर निगम के लिए प्रस्थान किया। नगर निगम पहुंचकर विरेन्द्र पोखरियाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं भाजपा के सौरभ थपलियाल ने भी अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंच नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वहां पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी जारी रखी। सांय पांच बजे तक नगर निगम परिसर में लोगों की भीड मौजूद रही।
नामांकन का आज आखिरी दिन होने के कारण कोई भी पीछे नहीं रहना चाह रहा था और जिसको जहां से रास्ता दिखाई देता वह अन्दर पहुंच रहा था। वहीं प्रत्याशियों से कचहरी परिसर में भी काफी गहमा गहमी लगी हुई थी और प्रत्याशी वहां पर शपथ पत्र बनाते हुए दिखायी दे रहे थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विधानसभा अध्यक्ष ने की कैंची धाम में पूजा अर्चना

pahaadconnection

आर्य नगर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ

pahaadconnection

सीएम ने किया ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग

pahaadconnection

Leave a Comment