Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कार खाई में गिरी पीएसी जवान सहित दो की मौत

Advertisement

पौड़ी। सड़क दुर्घटना में एक कार के खाई में गिर जाने से जहंा पीएसी जवान सहित दो लोगोंं की मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानयी प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और घायल व मृतकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहंा घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सड़क दुर्घटना का यह मामला पौड़ी जिले के रिखणीखाल प्रखंड का है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी देकर बताया गया कि रिखणीखाल—सिद्धखल मार्ग पर बयेला मल्ला गांव के पास एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया कि जिसमें प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) जवान समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्रवाई की। इसी के साथ ही घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। सरकारी वाहन के तौर पर इस्तेमाल की जा रही कार रिखणीखाल की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान डोबरिया गांव के पीएसी जवान दिलबर सिंह (50) और बांगर गांव के जसवीर सिंह (36) के रूप में हुई। जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वाहन चालक सतपाल सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में भर्ती कराया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि दुर्घटना का सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के वकीलों ने कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

pahaadconnection

1 सितंबर से हो सकता है उत्तराखंड की राजधानी में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन,

pahaadconnection

28 जून को रुड़की में आयोजित होगी जनसभा

pahaadconnection

Leave a Comment