हरिद्वार। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025 जनपद हरिद्वार मतगणना के लिये यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का प्लान जारी कर दिया हैं।
पार्किंग व्यवस्था-
1. दुपहिया वाहन: टाउन हॉल (निकट भल्ला स्टेडियम) में पार्किंग।
2. कार वाहन: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में पार्किंग।
3. अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन: भल्ला स्टेडियम के सामने रोड पर पार्किंग।
4. एसपी सिटी आवास कट से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
5. तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक (ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
6. मतगणना के दौरान भीड़ बढ़ने पर तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
रूट व्यवस्था-
1. कनखल से बस अड्डा/रेलवे स्टेशन हरिद्वार जाने वाले वाहन शंकराचार्य चौक → तुलसी चौक → शिव मूर्ति चौक होते हुए जाएंगे।
2. रानीपुर मोड़ से बस अड्डा/रेलवे स्टेशन हरिद्वार जाने वाले वाहन ऋषिकुल तिराहा → देवपुरा चौक होते हुए जाएंगे।
एसपी सिटी आवास कट से भल्ला कॉलेज रोड से सहगल गली से कुर्मांचल बैंक तक का रूट जीरो जोन रहेगा।
मतगणना आज, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
Advertisement
Advertisement
Advertisement