Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राष्ट्रीय खेल में पहली बार किया गया बीच कबड्डी को शामिल

Advertisement

देहरादून। राष्ट्रीय खेल में पहली बार बीच कबड्डी को शामिल किया गया है, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया। उत्तराखण्ड के ऋषिकेश स्थित शिवपुरी में गंगा तट पर आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय प्रदेश सरकार एवं उत्तराखण्ड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी को दिया। उत्तराखण्ड बीच कबड्डी पुरुष टीम के कप्तान रविंद्र सिंह ने बताया कि वे पहले भी बीच कबड्डी खेल चुके हैं और कांस्य पदक जीत चुके हैं, लेकिन तब इसे राष्ट्रीय खेल में मान्यता नहीं मिली थी। महिला टीम की कप्तान पूजा मेहरा ने भी इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलेगा। बीच कबड्डी के उद्घाटन मैच में उत्तराखण्ड की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की। इस पर उत्तराखण्ड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने कहा, “बीच कबड्डी में उत्तराखण्ड का भविष्य अच्छा है। बीच कबड्डी को पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है, इसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। शुरूआत में दोनों मैच पुरुष और महिला वर्ग में उत्तराखण्ड की टीमों ने जीते हैं। इस धरती से उत्तराखण्ड की टीम मेडल जीतकर जाएगी।”

Advertisement
Advertisement

Related posts

नाफरमानी पर एक और बैंक बना डीएम के कोप का भाजन, सीएसएल बैंक सील

pahaadconnection

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में खुले आम प्रचार करने पर आपत्ति दर्ज

pahaadconnection

जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है सरकार : धामी

pahaadconnection

Leave a Comment