Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस ने चलाया अभियान

Advertisement

देहरादून, 24 अप्रैल। पहलगाम में हुई आंतकी घटना के दृष्टिगत एसएसपी दून के निर्देशों पर दून पुलिस ने चलाया अभियान। सुरक्षा एजेन्सियों की वर्दी व अन्य सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदारों को किया जा रहा चिन्हित। बिना आईडी के किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा ऐजेन्सियों से जुडी सामग्रियों को विक्रय न किये जाने की दी जा रही है हिदायत। पहलगाम में हुई दुखद घटना में शामिल आतंकवादियों द्वारा आर्मी की वर्दी पहनकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी सभी दुकानों, जहां आर्मी/अद्ध सैनिक बलों व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों से सम्बन्धित वर्दी व अन्य सामान की बिक्री की जाती हो, को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करने तथा ऐसे सभी दुकान मालिकों को बिना आईडी लिये किसी भी व्यक्ति को आर्मी, अर्द्ध सैनिक बलों व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों से सम्बन्धित वर्दी व अन्य सामान की बिक्री न करने की हिदायत देने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे सभी दुकानों को चिन्हित करते हुए उनके संचालकों को बिना आईडी लिये किसी भी व्यक्ति को आर्मी, अर्द्ध सैनिक बलों व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों से सम्बन्धित सामान की बिक्री न करने तथा उक्त निर्देशों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बैठक में भाग लेने जा रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने लिया हिरासत में

pahaadconnection

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

pahaadconnection

एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात

pahaadconnection

Leave a Comment