Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

लोक सेवा आयोग ने किया विभिन्न विभागों के 284 अभ्यर्थियों का चयन

Advertisement

देहरादून। सचिव उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग गिरधारी सिंह रावत ने अवगत कराया है कि आयोग के द्वारा जनवरी 2025 से जून 2025 तक की अवधि में विभिन्न विभागों के 284 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें शहरी विकास विभाग के सहायक नियोजन, वास्तुविद के 07, मानचित्राकार के 76, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत वनस्पति विभाग के असिस्टेंट प्रफोसर के 12, भौतिक शास्त्र के 20, इतिहास के 20, उत्तराखण्ड़ सचिवालय, उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के 136 तथा डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड़ प्रशासनिक अकादमी, उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग/राज्य संपत्ति विभाग, गृह विभाग के 13 पद शामिल हैं। सचिव लोक सेवा आयोग ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा आयोग को प्रेषित अधियाचनों पर समयबद्धता के साथ कार्यवाही कर चयन प्रक्रिया संपन्न करायी जा रही है। अयोग के द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पदों पर चयन परीक्षा आयोजित करने के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। परीक्षा कैलेन्डर के अनुसार कार्मिक विभाग की उत्तराखण्ड़ सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की जा चुकी है। निर्धारित कैलेन्डर के अनुसार महाधिवक्ता कार्यालय, उत्तराखण्ड़ नैनीताल की समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को, न्यायिक विभाग की उत्तराखण्ड़ न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त 2025 को, उत्तराखण्ड़ सचिवालय एवं उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा दिनांक 3 एवं 4 सितंबर 2025 को, कार्मिक विभाग की उत्तराखण्ड़ सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा दिनांक 13 एवं 14 सितंबर 2025 को, राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा दिनांक 25 एवं 26 सितंबर 2025 को, खेल विभाग की जिला क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा-2025 की मुख्य परीक्षा 02 नवंबर 2025, वन विभाग की सहायक वन संरक्षक, वन क्षे़त्राधिकारी एवं लौंगिंग अधिकारी परीक्षा-2025 की की मुख्य परीक्षा दिनांक 24 से 28 नवंबर 2025 तथा कार्मिक विभाग की उत्तराखण्ड़ सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की मुख्य परीक्षा 06 से 09 दिसंबर 2025 को आयोजित की जायेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

pahaadconnection

निवेशकों के जनपद स्तर पर लंबित मामले तत्काल शासन के समक्ष रखे जाये : श्रीमती राधा रतूड़ी

pahaadconnection

उत्तराखंड में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाया

pahaadconnection

Leave a Comment