Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जितेन्द्र कुमार आत्महत्या मामले में चार और अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

कोटद्वार, पौड़ी। जनपद पौड़ी के ग्राम तलसारी निवासी जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही कर लगातार गहन जांच कर आवश्यक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा पहले ही मुख्य अभियुक्त हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विवेचक एवं पुलिस टीम के लगातार प्रयासों एवं बेहतर जांच के परिणामस्वरूप इस मामले में चार अन्य अभियुक्त कोठारी मौहल्ला थाना डोईवाला निवासी (शुभंम खण्डूरी, बुलावाला थाना डोईवाला निवासी गौरव काम्बोज, भानियावाला तिराहा देहरादून निवासी विकास शाह एवं बड़कोट रानी पोखरी निवासी अभिषेक गैरोला के विरूद्ध भी पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया एवं प्रभावी जांच जारी है तथा जो भी व्यक्ति प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रकरण में सम्मिलित पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आईपीएस केवल खुराना के निधन से पुलिस महकमे शोक की लहर

pahaadconnection

नर्स की बलात्कार के बाद हत्या, प्रदेश कांग्रेस ने की निन्दा

pahaadconnection

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित

pahaadconnection

Leave a Comment