पिथौरागढ़। मानसून काल में राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी बनाने हेतु शासन द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में उपलब्ध कराई गई हेलीकॉप्टर सेवा के अंतर्गत आज एक आकस्मिक रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। आपदा प्रबंधन कक्ष को ग्राम कनार से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला दैवीय आपदा के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई है तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य मेतली महेन्द्र परिहार एवं ग्राम प्रधान कनार द्वारा प्रशासन को तत्काल अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दोनों प्रभावित व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर (एयर एम्बुलेंस) उपलब्ध करवाया और हेलीकॉप्टर (एयर एम्बुलेंस) के माध्यम से ग्राम कनार से रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ पहुंचाया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। इस प्रकार शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हवाई सेवा के माध्यम से दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों के प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना संभव हो सका।
हेलीकॉप्टर सेवा से प्रशासन ने किया दो व्यक्तियों का आकस्मिक रेस्क्यू
Advertisement
Advertisement
Advertisement