Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

देहरादून। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब घराना संगीत एकेडमी के तत्ववाधान में गुरु रोड स्थित एकेडमी के सभागार में शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का उद्धघाटन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने दीप प्रज्वालित कर किया। कार्यक्रम की आरम्भता छात्रा दीपाली द्वारा ” देह शिवा वर मोहे इहे, शुभ करमन ते कबहुँ न टरू ” से किया। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत ” संदेशे आते हैं मुझे तड़फाते हैं ” का गायन कर माहौल को भक्ति मय बना दिया। जूनियर बच्चों ने सामूहिक रूप से तबले की थाप एवं सीनियर बच्चों ने तबले पर विलिक्षण, मध्यम एवं तुर्क बजा कर श्रोताओं को मंत्र मुग़ध कर दिया। बच्चों ने गिटार, वौइलन एवं हारमोनियम बजा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।मुख्यातिथि धस्माना ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पुरे हो गए हैं आज हम देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों व स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं, वहीं संगीत के माध्यम यह और भी महत्वपूर्ण बन जाता है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने पूर्वजों के बलिदान से स्वतंत्र हुए भारत की स्वतन्त्रता की रक्षा हेतु जान देकर सुरक्षा करें, उनके संघर्ष, त्याग व बलिदान को हमेशा याद रखें। इस अवसर पर एकेडमी के अध्यक्ष स. प्रदीप सिंह राठौर ने मुख्यातिथि को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कु. दीपाली विश्वकर्मा, मनप्रीत कौर, सरबजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, हरमीत सिंह, शरणजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, ग्रुप गिटार में सचिन सती, अर्णव धावनी तथा वौइलन में गुरजिन्दर सिंह, प्रदीप कुमार, अवनि शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जसविन्दर सिंह मोठी, शुभम सैनी, सोनू काजी, प्रवीण कश्यप सहित अतिथिगण एवं बच्चे उपस्थित थे l एकेडमी के अध्यक्ष स. प्रदीप सिँह राठौर ने कहा कि जरूरतमंद गरीब बच्चों को निशुल्क संगीत सेवा प्रदान की जाती है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पर्यटन विकास विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्श में साहसिक पर्यटन कार्यक्रम के अंतर्गत राफ्टिंग प्रषिक्षण कार्यक्रम का  शुभारंभ

pahaadconnection

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रात : बदरीनाथ धाम पहुंचकर की भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना

pahaadconnection

40 करोड़ भारतीयों की समृद्धि सुनिश्चित करें : प्रधानमंत्री

pahaadconnection

Leave a Comment