Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की जयंती के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

Advertisement

पिथौरागढ़, 03 सितंबर। पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की 138वीं जयंती 10 सितम्बर 2025 के आयोजन की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए कहा कि भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी का स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान रहा है। उनका गौरवशाली इतिहास हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इसलिए यह हम सबका कर्तव्य है कि उनके जन्मदिवस को पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया जाए। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजन सुनिश्चित करें तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाए।
मुख्य शिक्षाधिकारी हरक राम कोहली ने बताया कि जयंती अवसर पर प्रातः 9:00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रभात फेरी रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर पन्त स्मारक तक जाएगी, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग करेंगी। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बच्चों को धूप से बचाने हेतु आवश्यक शेड की व्यवस्था की जाए और संबंधित विभाग तत्काल तैयारी सुनिश्चित करें।
जिला क्रीड़ाधिकारी अनुप बिष्ट ने जानकारी दी कि प्रातः 7:00 बजे महिला एवं पुरुष वर्गों में क्रॉस-कंट्री दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि 09 सितम्बर 2025 तक पन्त स्मारक परिसर में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग को आयोजन के दौरान सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी प्रदान किए।
इस दौरान महेन्द्र सिंह लूंठी ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 सितम्बर को भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी की 138वीं जयंती मनाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम घंटाकर्ण स्थित पंत जी की प्रतिमा पर आयोजित होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी तथा विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में जिला संयोजक पन्त फाउंडेशन महेन्द्र लुंठी, समस्त उपजिलाधिकारी, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखण्ड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

pahaadconnection

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टोरल सत्र का हुआ आयोजन

pahaadconnection

भाजपा महिला मोर्चा की कथनी और करनी में फर्क : गरिमा मेहरा दसौनी

pahaadconnection

Leave a Comment