रुद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित 10 दिवसीय संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज नगरासू में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार, और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग कर रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में वे आसानी से साइबर अपराध के शिकार बन रहे हैं। उन्होंने छात्रों को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी और साइबर अपराध एवं बाल विवाह प्रतिषेध कानूनों की विस्तृत जानकारी साझा की। बाल कल्याण समिति की सदस्य ममता शैली ने बालकों और नाबालिगों के लिए समिति द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक ने हेल्पलाइन नंबर 1098 के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली सहायता सेवाओं के बारे में बताया,सामाजिक कार्यकर्ता पूजा भंडारी ने अनाथ और एकल अभिभावक वाले बच्चों के लिए चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी, जिससे ऐसे बच्चों को शिक्षा और जीवन यापन के लिए सहायता मिलती है।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति से जुड़ी प्रियांशु ने नंदा गौरा योजना एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट के बाद आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा दिलाने की योजना चलाई जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
संकल्प कार्यक्रम के तहत रा.इं. कॉलेज नगरासू में जागरूकता शिविर का आयोजन
Advertisement
Advertisement
Advertisement