Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया शोक व्यक्त

Advertisement

देहरादून 24 जुलाई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने नगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री राकेश सिंह मिया के बड़े भाई श्री उमेद सिंह मिया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री उमेद सिंह मिया जी के आकस्मिक निधन से हृदय को आघात पहुंचा है परन्तु प्रभु इच्छा के आगे हम सब लाचार हैं। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घडी में हम सब कांग्रेसजन स्व0 श्री उमेद सिंह मिया के परिजनों के साथ बराबर के सहभागी हैं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, भगवान मृतक आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उमेद सिंह मिया के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा का संचालन महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने किया। प्रदेश कार्यालय में आयोजित शोकसभा में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष डाॅ0 जसविंदर सिंह गोगी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, महंत विनय सारस्वत, जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह सजवाण, जिला अध्यक्ष चमोली मुकेश नेगी, प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, नवनीत सती, गिरीश पपनै, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, अनुराग मित्तल, गम्भीर सिंह रावत, मोहन काला, अनुराधा तिवारी, आदि ने स्व0 श्री उमेद सिंह मिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीएम ने हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा

pahaadconnection

सीएम ने दिये सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश

pahaadconnection

सौंफ और इलायची से बनी चाय का करें सेवन इससे मिलेंगे अद्भुत लाभ

pahaadconnection

Leave a Comment