Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यउत्तराखंडराजनीति

*गढ़वाल सांसद ने किया आपदा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा

Advertisement

रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के छेनागाड आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर आपदा से हुई तबाही का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद और पुनर्वास का भरोसा दिलाया। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि सरकार पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि छेनागाड क्षेत्र में राहत और पुनर्निर्माण कार्य केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण मॉडल की तर्ज पर किए जाएंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आवास, आधारभूत सुविधाएं और बेहतर आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आपदा मानकों के अनुसार प्रत्येक पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सांसद बलूनी ने प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।स्थलीय निरीक्षण के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने क्षतिग्रस्त मकानों, खेतों और बुनियादी ढांचे को भी देखा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क जैसी आवश्यक सेवाओं की बहाली की जाएगी। इसके अलावा प्रभावित परिवारों को अस्थायी आवास और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने स्थानीय जनता से बातचीत करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक प्रभावित परिवारों को पूरी तरह से सुरक्षित और स्थायी आवास नहीं मिल जाते, तब तक सरकार लगातार सहायता करती रहेगी।
निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, पद्म भूषण से सम्मानित पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट, विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक आश नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल, आलोक नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

देहरादून में विश्व शौचालय दिवस’ का शुभारम्भ

pahaadconnection

चेहरे के दाग धब्बे और पिगमेंटेंशन को दूर करने के लिए करे तुलसी फेस पैक का इस्तेमाल

pahaadconnection

राजभवन में नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति

pahaadconnection

Leave a Comment