Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडज्योतिष

अक्षत देकर किया हिंदू समाज को अयोध्या आने का निमंत्रण

Advertisement

देहरादून। भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर की अयोध्या में 500 साल बाद स्थापना पर जनता को अक्षत और चित्र देकर उन्हें अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए धर्माचार्य एवम पूज्य संतों द्वारा अक्षत कलश की शोभायात्रा हिंदू नेशनल स्कूल लक्ष्मण चौक से प्रारंभ हुई। लक्ष्मण चौक सोसायटी द्वारा पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा मे राम भजन, हनुमान चालीसा पर झूमते हुये रामभक्त अद्भुत आनंद, शुद्धता के वातावरण में जय श्री राम के उद्घोष करते हुये समस्त हिंदू समाज को अयोध्या आने का निमंत्रण पूजित अक्षत देकर करते रहे।

आज लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए धर्माचार्य एवम पूज्य संतों द्वारा अक्षत कलश की श्री राम शोभायात्रा प्रातः 11 बजे हिंदू नेशनल स्कूल लक्ष्मण चौक से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा मे सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु राम जी का भव्य मंदिर 500 वर्षों बाद अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है जिसमे 22 जनवरी को श्री राम लाल विराजमान होगे, उसी ख़ुशी में आज लक्ष्मण चौक की सोसाइटी ने भव्य श्री राम शोभा यात्रा निकल कर जनता को अयोध्या से आये अक्षत चावल भेंट किए। और सभी से आग्रह किया की सब 22 जनवरी को अपने-अपने घर पर 5 दिये पूजा रूपी जरूरी जलाये। श्री राम शोभा यात्रा में प्रभु राम भगवान, सीता माँ, लक्ष्मण जी और श्री हनुमान चन्द्र भगवान की झाकी निकाली गई और समापन पश्चात शीतला माता मंदिर में प्रसाद सभी को वितरण किया गया।

Advertisement

शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि विधायक ख़ज़ान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री विनय रोहिला, श्रीमती मधु भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, नवीन गुप्ता, विकास वर्मा, अम्बिका ग़ैरोला, नवीन घई, पवन, आदेश चौहान, मनोज जाटव, ऋषभ पाल, मनोज सिंघल, दीपक अग्रवाल, सत्यम शर्मा, अर्चना सिंघल, अंशिता शर्मा, विमला गोड़, अमृता अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, विनायक स्वामी, सुमन नगलिया, भूपेन्द्र, केशव आदि उपस्थित हुए।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

धन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए करें यह खास उपाय

pahaadconnection

किचन के इन मसालों में छुपे हैं सेहत से जुड़े राज, खाने में इनका इस्तेमाल जरूर करें

pahaadconnection

चेकिंग के दौरान स्पा सैंटरो में मिली अनियमितताएं 3 स्पा संचालकों के चालान, 30 हजार जुर्माना

pahaadconnection

Leave a Comment