Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

दवा खाने से छूटे बच्चों को 15 अक्टूबर को मॉप-अप डे पर खिलाई जाएगी दवा

Advertisement

रुद्रप्रयाग। जनपद में 1666 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, महाविद्यालय व तकनीक शिक्षण संस्थाओं में 01 से 19 आयु के लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का सफल आयोजन किया गया। किसी कारण दवा खाने से छूट गए बच्चों को 15 अक्टूबर को होने वाले मॉप-अप डे पर दवा खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश के निर्देशन में संगम बाजार स्थित संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि भूषण बमोला ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें। कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के संचालन से बच्चों में कृमि की समस्या से मुक्ति मिल रही है, जो उनके शारीरिक व बौद्धिक विकास में सहायक साबित हो रहा है। कार्यक्रम समन्वयक/काउंसलर विपिन सेमवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों कोे 01 से 19 वर्ष तक के लक्षित शत प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजौल दवा खिलवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अभियान के अंतर्गत जनपद के 965 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, 692 आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा 09 तकनीक व उच्च शिक्षण संस्थाओं में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई। बताया गया कि किसी कारण आज दवा खाने से छूटें बच्चों को अभियान के तहत आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले मॉप-अप डे पर कृमि नाशक दवा खिलवाई जाएगी।
इस अवसर पर आचार्य सुखदेव प्रसाद सिलोड़ी, कुलदीप डिमरी, विनय नैनवाल, जिला समन्वयक आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, सोशल वर्कर एनटीसीपी दिगपाल कंडारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने दी समान नागरिक संहिता विधेयक पास होने पर बधाई

pahaadconnection

पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों का आन्दोलन जारी

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री ने की केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा

pahaadconnection

Leave a Comment