देहरादून। आगामी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय पोषण माह का समापन होने जा रहा है और इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर जी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य महिलाएं शामिल होंगी। इस आयोजन को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। आज कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने देहरादून स्थित शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं के उचित पोषण से जुड़े विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें श्री अन्न योजना, सुनहरे 1000 दिन योजना, अन्नप्राशन, गोद भराई जैसे स्टॉल शामिल होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में पोषण किट और महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया जाएगा।
बैठक में विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक बंशी लाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
Advertisement
Advertisement
Advertisement