रुद्रप्रयाग, 16 अक्टूबर। जनपद के अंतर्गत बाल विकास परियोजना जखोली में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख, सीडीपीओ जखोली, तथा सुपरवाइज़रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत अन्नप्राशन, गोद भराई तथा महालक्ष्मी किट वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता चमोली ने कहा कि बाल विकास एवं पोषण किसी भी समाज की नींव है। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के पोषण के लिए सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। सीडीपीओ जखोली द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, महालक्ष्मी योजना, सुपोषण अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाना तथा कुपोषण को समाप्त करना है। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए जिन्होंने पोषण माह के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया।
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
Advertisement
Advertisement
Advertisement