Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

दून में 1400 से अधिक वाहनों की सघन चैकिंग

Advertisement

देहरादून, 29 नवम्बर। आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों संदिग्ध वाहनो, व्यक्तियों की चैकिंग के लिये वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमो के साथ जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, भीड-भाड वाले स्थानों तथा अन्य संवेदनशील, महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आज जनपद के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जनपद के सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों, आन्तरिक मार्गो पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चैकिंग हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 1400 से अधिक वाहनों की सघन चैकिंग करते हुए 2700 से अधिक व्यक्तियों से से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रत्याशियों के नामों पर भाजपा आज लगाएगी मुहर, पहली सूची कर सकती है जारी

pahaadconnection

प्रदेश में अधिक से अधिक हेलीपैड बनाए जाने के निर्देश

pahaadconnection

निदेशक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

pahaadconnection

Leave a Comment