Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जेन-Z डाकघर के रूप में अपग्रेड हुआ डाकघर

Advertisement

पौड़ी। उत्तराखंड डाक परिमंडल ने पौड़ी डाक मंडल के गोविन्द बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी, पौड़ी डाकघर को एक जेन-Z डाकघर के रूप में अपग्रेड किया है, जिसका लुक एंड फील जेन-Z वाइब्स और कल्चर के हिसाब से है। इस डाकघर का शुभारम्भ मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखंड परिमंडल श्रीमती शशि शालिनी कुजूर तथा निदेशक, गोविन्द बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी, पौड़ी डॉ. वी.के. बंगा द्वारा शुभारम्भ किया गया है। इस डाकघर के नवीनीकरण में जेन-Z युवाओं की सक्रिय भागीदारी है जिसमें डाकघर का सौन्दर्यीकरण संम्मिलित है। इसके अतिरिक्त डाकघर की सेवाओं को बेहतर बनाने तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जेन-Z के आधुनिक विचारों तथा सुझावों का उपयोग किया गया है। डाक विभाग द्वारा दी जा रही नियमित सेवाएं जैसे मेल, बैंकिंग, इंश्योरेंस इत्यादि के अतिरिक्त जेन-Z डाकघरों में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, मिनी लाइब्रेरी, वाई-फाई, बैठने की व्यवस्था, फिलैटली से संबंधित आइटम जैसे माई स्टैंप, कॉर्पोरेट माई स्टैंप, पिक्चर पोस्टकार्ड, संग्रहणीय वस्तुएं इत्यादि जैसी सुविधाएं प्रदान किये जाने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक विद्यार्थियों को पार्सल पैकेजिंग, आधार सम्बन्धी सुविधाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, जीवन बीमा, इंटरनेशनल मेल जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इसी के साथ साथ छात्रों और युवाओं को मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी या निजी), केंद्रीय / राज्य सरकार की भर्ती या अन्य समकक्ष भर्ती एजेंसियों को आवेदन और अन्य डाक भेजने के लिए स्पीड पोस्ट सेवाओं के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने के लिए, स्पीड पोस्ट (दस्तावेज़) सेवा का लाभ उठाने के लिए डाक शुल्क पर 10% की छूट प्रदान की जाएगी |
भारतीय डाक विभाग जेन-Z पीढ़ी को डाक विभाग की महत्ता से रूबरू करवाने के उद्देश्य से डाकघरों का जेन-Z फ्रेंडली नवीनीकरण कर रहा है | डाकघर को अपग्रेड करना सिर्फ़ आधुनिकीकरण के बारे में नहीं है; अपितु बदलाव के बारे में है। यह डाकघर को एक डिजिटल नागरिक सेवा केंद्र के तौर पर फिर से परिभाषित करने के सम्बन्ध में है — एक ऐसी जगह जहाँ तकनीक का भरोसे से मेल होता है |

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड के पौड़ी के रहने वाले है नए सीडीएस अनिल चौहान ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाए

pahaadconnection

 जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त हुई 63 शिकायतें

pahaadconnection

राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था को बनाना है और अधिक सशक्त : राज्यपाल

pahaadconnection

Leave a Comment