देहरादून, 29 मई। एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस खरी उतर रहीं हैं। चारधाम यात्रा में आये यात्रियों की दून पुलिस हर सम्भव मदद कर रही हैं। सोनभद्र उत्तर प्रदेश से चारधाम यात्रा कर लौटे 54 यात्रियों व महाराष्ट्र से 02 धामो के दर्शन कर लौटे 03 सदस्यीय दल ने दून पुलिस को THANK YOU कहा। सोनभद्र उत्तर प्रदेश से चार धाम यात्रा पर आये 54 सदस्यीय दल को ऋषिकेश पहुंचने पर ज्ञात हुआ की ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद है, जिनकी सहायता कर आगे की यात्रा की व्यवस्था करायी गई थी। महाराष्ट्र से 02 धामो के दर्शन के लिए आये 03 सदस्यीय दल को ट्रेवल एजेंट द्वारा फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन देने पर ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए पीड़ित यात्रियों की सहायता कर आगे की यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दून पुलिस द्वारा की गई सहायता के फलस्वरूप यात्रियों ने सकुशल यात्रा पूर्ण करने के पश्चात दून पुलिस का शुक्रिया किया व धन्यावाद पत्र दिया।
एसएसपी देहरादून द्वारा चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों की हर सम्भव सहायता करने के अधीनस्थों को निर्देश दिये थे। विगत 11 मई 2024 को सोनभद्र उत्तर प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आये 54 यात्रियों (40 महिलाए एवं 14 पुरुष ) को ऋषिकेश पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि चारधाम यात्रा हेतु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हो गये है, जिस पर यात्रीगण काफी निराश हो गये थे, जिस पर दून पुलिस ने सोनभद्र से आये 54 यात्रियों की सहायता करते हुए उनके खाने-पीने व रहने आदि की व्यवस्था करतें हुए उनके आगे की यात्रा की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में 23 मई को ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों/वाहनो की चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र से आये यात्रियों के 03 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये, जिनमें तारिखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। जिसके सम्बंध में दल के साथ आये यात्री प्रदीप बाबूराम ढवले मगड़म, निवासी वांबोरी, अहमदनगर महाराष्ट्र की तहरीर पर स्थानीय गया ट्रैवल एजेंट गिल के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया। यात्रीगण इस प्रकार हुई धोखाधडी से काफी निराश हो गये थे और आगे की यात्रा हेतु काफी परेशान थे, परन्तु दून पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की हर सम्भव मदद करते हुए उनकी आगे की यात्रा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की गई। यात्रियों के उपरोक्त दलो द्वारा यात्रा सकुशल पूर्ण करने के पश्चात पुलिस से मिली सहायता पर देहरादून पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पुलिस से मिले सहयोगात्मक व्यवहार के लिये आभार व्यक्त कर धन्यवाद पत्र दिया गया।