Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जैमबायो कम्पनी ने किया गायन प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisement

देहरादून, 8 दिसंबर। मेडिकल सैक्टर में कार्य करने वाली जैमबायो कम्पनी ने अपने स्थानीय कार्यालय में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज प्रातः 11:00 बजे के लगभग चमन विहार स्थित जैमबायो कम्पनी के स्थानीय कार्यालय में गायन सामान्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिये सार्थक पहल है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। वक्ताओं ने जैमबायो कम्पनी की इस पहल को सार्थक पहल कहते हुए उम्मीद जताई कि कम्पनी भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। गायन प्रतियोगिता के संबंध में वक्ताओं ने कहा कि गायन अपनी अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है। गायन व्यक्ति के दिल के भावों को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि आज गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागी एक से बढ़कर एक थें। जिन्होंने विभिन्न गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को सामने रखा है। इस अवसर पर आरोही शर्मा ने काव्य पाठ किया। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरोही शर्मा को मुख्य अतिथि के द्वारा विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ईश्वर सिंह, आरोही शर्मा, सतीश शर्मा, नीलम, नवजोत, पूजा, खुशी गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सैनिक कल्याण मंत्री ने किया सैन्य धाम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण

pahaadconnection

मंदी का संकेत! आईटी दिग्गज विप्रो ने फ्रेशर्स को दी जाने वाली सैलरी में 50 फीसदी की कटौती की

pahaadconnection

कतर मे भारतीयों की रिहाई, दुनिया में बजते पीएम मोदी के डंके का परिचायक : भट्ट

pahaadconnection

Leave a Comment