Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जल्दी पैसा कमाने के फितूर ने पहुँचाया सलाखों के पीछे

Advertisement

देहरादून, 16 दिसंबर। नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही आज भी जारी रहीं। जल्दी पैसा कमाने के फितूर ने अभियुक्त को पहुँचाया सलाखों के पीछे। मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। स्थानीय नशेडियों को महंगे दामों में चरस बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना थी।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से 01 अभियुक्त चुन्नीलाल पुत्र जोर सिंह निवासी ग्राम बसुट थाना बाली चौकी जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 20 वर्ष को 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का कार्य करता हैं तथा काम के दौरान ही उसकी मुलाकात कुल्लू निवासी एक अन्य व्यक्ति संजीव से हुई थी, जिसके द्वारा उसे चरस बेचकर अधिक मुनाफा कमाने की योजना बताई गई। जिससे कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर अभियुक्त द्वारा संजीव से ही उक्त चरस खरीदकर लाई गयी थी। जिसे अभियुक्त सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों तथा औद्यौगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों/स्थानीय नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त संजीव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पर्वतीय क्षेत्र को फल – पट्टी के रूप में डेवलप करने की सरकार की बड़ी पहल : गणेश जोशी

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने किया सुन्दर काण्ड पाठ में प्रतिभाग

pahaadconnection

चार धाम यात्रा में इस बार होगा केवल ऑनलाइन पंजीकरण

pahaadconnection

Leave a Comment