Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

खेल महाकुंभ–2025 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित

Advertisement

अल्मोड़ा। आज विकास भवन सभागार, अल्मोड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा द्वारा की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, शिक्षा, युवा कल्याण, खेल विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में शासन एवं निदेशालय स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में खेल महाकुंभ–2025 के आयोजन हेतु अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें न्याय पंचायत स्तर, विधानसभा क्षेत्र स्तर, संसदीय क्षेत्र स्तर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतियोगिताओं के सुचारु संचालन, प्रतिभागियों के पंजीकरण, खेल स्थलों की उपलब्धता, आवश्यक संसाधनों, सुरक्षा व्यवस्था एवं विभागीय समन्वय पर विशेष बल दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेल महाकुंभ–2025 के आयोजन से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी श्री पीताम्बर प्रसाद ने बताया कि खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए जल्द ही तिथियां घोषित की जाएंगी। प्रथम चरण में न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित की गई हैं।
बैठक में जिला खेल अधिकारी महेशी आर्य जी, खेल प्रशिक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैबिनेट बैठक : छोटे अपराधों में सजा को लेकर बदलाव, जेल की जगह जुर्माना

pahaadconnection

यदि हो जाए टायफाईड तो करे इन चीजों का भोजन, मिलेगी तुरंत राहत

pahaadconnection

श्रद्धा पूर्वक मनाया श्री गुरु नानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व

pahaadconnection

Leave a Comment