Pahaad Connection
उत्तराखंड

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक का एजेंडा फाइनल

Advertisement

देहरादून।

संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक का ऐजेंडा फाइनल हो गया है। बैठक में देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में विक्रम और ऑटो वाहनों को सीएनजी और एलपीजी में परिवर्तित करने का बड़ा फैसला हो सकता है। इसके साथ ही विक्रम वाहनों को स्टेज कैरिज परिमट देने पर विचार होगा। बैठक में सिटी बसों के नये परमिट भी मिलेंगे। बैठक एक नंवबर को गढ़वाल आयुक्त कैंप कार्यालय में होनी है।

Advertisement

आरटीए सचिव आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि ऐजेंडे में 21 बिंदु शामिल किए गए हैं। इसमें प्रेमनगर-रायपुर और प्रेमनगर-परवल रूट पर सिटी सेवा संचालन, झाझरा-सुद्धोवाला-प्रेमनगर से बल्लुपुर-घंटाघर-परेड ग्राउंड-सर्वेचौक-लाडपुर-रायपुर तक सिटी बस सेवा रूट की मंजूरी देने, 7 प्लस वन विक्रम वाहनों को स्टेज कैरिज परमिट देने, परेड ग्राउंड-माजरा-सिंघनीवाला रूट पर सिटी बस के परमिट देने पर विचार होगा। इसके अलावा कुछ अन्य रूट रूट भी हैं, जहां सवारी गाड़ी के परमिट दिए जाने हैं। राजाजी पार्क के चीला रेंज में पर्यटकों की सफारी के लिए जिप्सी के परमिटों पर भी विचार होना है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जल शक्ति अभियान के अर्न्तगत कार्यों का निरीक्षण

pahaadconnection

11 लोगों को लेकर जा रही मैक्स गंगा में समाई, तीन शव निकाले

pahaadconnection

प्रधानमंत्री ने दी पिथौरागढ़ को 4200 करोड़ की सौगात

pahaadconnection

Leave a Comment