Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

पिथौरागढ़ पुलिस का नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी

Advertisement

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ नरेन्द्र पन्त एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में नशा मुक्ति अभियान के तहत सघन चैकिंग करते हुए जनपद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक चन्द्र सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी बृजवाल बाड़ा मुनस्यारी को गिरफ्तार कर अल्टो वाहन को सीज किया गया। इसी क्रम में थाना मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने में राजेश सिंह पुत्र केशर सिंह निवासी लेंगा बुई को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया तथा विनोद सिंह पुत्र देव सिंह निवासी साईंपोलो व उसकी पत्नी गीता देवी के विरूद्ध धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट प्रेषित की गयी।  कोतवाली धारचुला से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराह पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक संजीव कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोठी कालिका को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। कोतवाली पिथौरागढ़ से अपर उप निरीक्षक नाथ सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक दीपक जोशी पुत्र महादेव निवासी मेलढुंगरी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व मिशन मर्यादा के तहत कुल- 105 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

शारदीय नवरात्रि : मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा

pahaadconnection

“प्रशिक्षु सहभागिता बढ़ाना” विषय पर चिंतन शिविर आयोजित

pahaadconnection

एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत

pahaadconnection

Leave a Comment