Pahaad Connection
उत्तराखंड

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने की विकास कार्यों की समीक्षा

Advertisement

बागेश्वर ।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आपदा न्यूनीकरण, एसडीआरएफ व अनटाइड फण्ड से किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में प्रगति लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि गत वर्शो में जो भी धनराषि आपदा, एसडीआरएफ व अनटाइड फण्ड से विकास कार्यो हेतु आवंटित की गई है, उन कार्यो को प्राथमिकता से करते हुए कार्यो का सत्यापन कराकर धनराषि उपयोग प्रमाण पत्र तुरंत जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी कार्य सत्यापन हेतु प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से सत्यापन करने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा गत वर्शो के कई आपदा कार्य अभी तक पूर्ण नही किये गये हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने गत वर्शो के आपदा कार्यो को प्राथमिकता से करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विषेश ध्यान दिया जाए, ताकि जनता को अनावष्यक परेषानियों को सामना न करना पडें।
जिलाधिकारी ने विभागों को सख्त निर्देष दिए कि पूराने कार्यो की धनराषि उपयोग प्रमाण पत्र (यूसी) कतई लंबित न रहे, यूसी लंबित रहने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए आवष्यक कारवाई अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा जो कार्य प्रारंभ कर दिए गए है उन कार्यो का प्रगित चार्ट भी तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने विभागों से नये प्रस्तावों को षीघ्र देने के साथ ही अनटाइड के प्रस्ताव भी समय से देने के निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मुख्य षिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेष कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय पांडे, बागेष्वर राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेष चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिश्ट, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृश्ण चन्द्र पलडिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी षिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

टनल में फंसे टनकपुर के एरी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री

pahaadconnection

मूहर्त के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ने मनाया रक्षाबंधन

pahaadconnection

राज्य सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज, हर्रावाला देहरादून स्थित 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल, मोतीनगर हल्द्वानी स्थित 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हरिद्वार स्थित 200 बेड के एमसीएच सेंटर को लीज-ऑन एंड ट्रांसफर मॉडल पर निजी क्षेत्र के सहयोग से संचालित करने का निश्चय

pahaadconnection

Leave a Comment