Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

निर्वाचन के दौरान धारा 144 का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश

Advertisement

देहरादून, 12 मार्च। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस लाईन चंबा, पुलिस कार्यालय एवं थाना नरेन्द्र नगर का वार्षिक निरीक्षण किया।

आज करन सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाईन चंबा, पुलिस कार्यालय टिहरी एवं थाना नरेन्द्र नगर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन स्थित पुलिस जिम, भोजनालय, शस्त्रागार व आर्म्स-अम्यूनेशन, एम टी, कम्प्यूटर कक्ष, कैश कार्यालय का निरीक्षण किया गया व शस्त्रों के रख रखाव के बारे में भी दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरांत भोजनालय की साफ- सफाई, महिला एवम पुरुष कर्मचारी बैरक का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात सम्मेलन का आयोजन कर अपराध समीक्षा कर आगामी लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जनपद में विशिष्ट, सराहनीय कार्य करने वाले  कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के सभी बार्डरों पर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घण्टे सघन चैकिंग करने हेतु निर्देश दिये गये। लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई में 107/116 सीआरपीसी, की कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया। शस्त्रों  को जमा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा लंबित विवेचनओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए। सक्रिय अपराधियों, शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा आदतन अपराधियों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा निर्वाचन के दौरान धारा 144 का कढ़ाई से पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।  पुलिस कार्यालय जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त शाखाओ के भौतिक निरीक्षण करने के  उपरांत थाना नरेंद्र नगर का वार्षिक निरीक्षण कर थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों एवं रजिस्टरो  के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, जेआर जोशी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, श्रीमती ओशिन जोशी क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्रीमती अस्मिता ममगांई क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, वाचक एसएसपी, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

28 अगस्त को शिव के रंग में रंगी नजर आयगी द्रोणनगरी

pahaadconnection

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण : गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अभिषेक से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम

pahaadconnection

उत्तराखंड : विशेषज्ञ समिति की जांच रिपोर्ट के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने रद्द की 250 नियुक्तियां

pahaadconnection

Leave a Comment