Advertisement
देहरादून, 18 अक्टूबर। वार्ड 27 झंडा मोहल्ला से भाजपा पार्षद वैभव अग्रवाल का कहना हैं की वार्ड 27 झंडा मोहल्ला के लक्ष्मी पार्क में पिछले काफी वर्षों से चली आ रही सीवर की समस्या का जल्द समाधान होगा। इसी निमित्त राजपुर विधायक खजान दास के निर्देश पर आज सुबह उत्तराखंड जल संस्थान के सीजीएम डीके सिंह के साथ उन्होंने लक्ष्मी पार्क का स्थलीय निरीक्षण करवाया। इस दौरान सीजीएम डीके सिंह ने कहा की वह इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराने के प्रयास करेगे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासी व व्यापारी नेता सुशील अग्रवाल, झंडा जोन जल संस्थान के सहायक अभियंता राघवेन्द्र डोभाल, अवर अभियंता अंकित ढौंडियाल भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement