Pahaad Connection
ज्योतिष

छुट्टिओ का महीना हे ये अगस्त। कई सारे तेहवार आ रहे हे इसी महीने में.

Advertisement

हिंदू कैलेंडर के अनुसार अगस्त के महीने में कई सारे व्रत और त्योहार पड़ते हैं. नाग पंचमी से लेकर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार भी इसी महीने में आता है. वहीं भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को पड़ेगा. सावन का महीना होने की वजह से इसमें पड़ने वाले तीज-त्योहारों का और अधिक महत्व हो जाता है.
इसी महीने में महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला कजरी तीज का व्रत भी पड़ेगा जोकि 14 अगस्त को पड़ेगा. देखें अगस्त में पड़ने वाले अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट.

अगस्त 2022 व्रत और त्योहार
2 अगस्त (मंगलवार)- नाग पंचमी
5 अगस्त (शुक्रवार)- श्री दुर्गाष्टमी व्रत
8 अगस्त (सोमवार)- श्रावण पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त (मंगलवार)- प्रदोष व्रत
11 अगस्त (गुरुवार)- रक्षाबंधन
12 अगस्त (शुक्रवार)- श्रावण मास पूर्णिमा व्रत
14 अगस्त (रविवार)- कजरी तीज या कज्जली तृतीया व्रत
15 अगस्त (सोमवार)- संकष्टी चतुर्थी
17 अगस्त (बुधवार)- हलषष्ठी व्रत
19 अगस्त (शुक्रवार)- जन्माष्टमी/ श्री कृष्ण जन्मोत्सव
23 अगस्त (मंगलवार)- अजा एकादशी
24 अगस्त (बुधवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
25 अगस्त (गुरुवार)- मासिक शिवरात्रि
27 अगस्त (शनिवार)- भाद्रपद अमावस्या
30 अगस्त (मंगलवार)- हरतालिका तीज व्रत
31 अगस्त (बुधवार)- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

Advertisement
Advertisement

Related posts

गाडू घड़ा का नृसिंह मंदिर से टिहरी राजमहल के लिए प्रस्थान

pahaadconnection

अगर आप भी रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो इन नियमों को जरूर देख लें

pahaadconnection

हिंदू महीने आषाढ़ की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा

pahaadconnection

Leave a Comment