Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

आइस फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया, लोग फिर से सांस लेने के लिए तरस गए।

Advertisement

आइस फैक्ट्री में अचानक हुए गैस रिसाव से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी एसडीएम वैभव गुप्ता व पुलिस को दी। अराजकता थी।

रुड़की के भगवानपुर कस्बे में स्थित एक आइस फैक्ट्री में अचानक गैस रिसाव हो गया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो वे अपने घरों से बाहर निकल आए। मामले की जानकारी एसडीएम व पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

Advertisement

आइस फैक्ट्री में अचानक हुए गैस रिसाव से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी एसडीएम वैभव गुप्ता व पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। ग्रामीण मुराद अली व कई अन्य लोगों ने पुलिस को शिकायत दी और गैस लीक होने से आंखों में जलन, सिर दर्द और चक्कर आने जैसी परेशानी बताई.

उन्होंने मांग की कि गैस रिसाव को तत्काल रोका जाए। बताया कि करीब डेढ़ साल पहले अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने डीएम और एसडीएम को शिकायत पत्र देकर फैक्ट्री को आबादी के बीच से शिफ्ट करने की भी मांग की. प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है. मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

pahaadconnection

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने राजकोट गुजरात में आयोजित किया दो दिवसीय ‘‘अल्टीमेट उत्तराखंड’’ कार्यक्रम

pahaadconnection

उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव

pahaadconnection

Leave a Comment