Pahaad Connection
Breaking News
स्वास्थ्य और फिटनेस

बच्चो को बुखार क्यों आ रहा हे। क्या करना उनके लिए बेहतर।

Advertisement

बच्‍चों में बुखार वायरल और बैक्‍टीरियल बीमारी जैसे कि फ्लू, जुकाम, कान में इंफेक्‍शन, ब्रोंकाइटिस और यूरीनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन का एक लक्षण हो सकता है।

बुखार आना, यह बताता है कि हमारा शरीर बीमारी या इंफेक्‍शन से लड़ रहा है। यह सफेल रक्‍त कोशिकाओं के उत्‍पादन को उत्तेजित कर शरीर की रक्षा कर रहा होता है। नींद के दौरान यह फीवर रिस्‍पॉन्‍स और बेहतर हो जाता है। इसका मतलब है कि जब सोते समय बुखार बढ़ रहा होता है, तो आपका शरीर इंफेक्‍शन से लड़ने के लिए और ज्‍यादा एक्टिव होकर काम कर रहा होता है।

क्‍या करना चाहिए?

बुखार के कारण बच्‍चे को बहुत असहज महसूस होता है इसलिए आपको कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे उसे आराम मिले या थोड़ा अच्‍छा महसूस हो सके।

Advertisement

बुखार के कारण शरीर से फ्लूइड्स कम होने लगे और बच्‍चा डिहाइड्रेट हो जाए। डिहाइड्रेशन की वजह से बच्‍चे की हालत और बिगड़ सकती है और बुखार की स्थिति खराब भी हो सकती है। इसलिए बुखार आने पर बच्‍चे को हाइड्रेट रखना जरूरी है।

आप बच्‍चे को हल्‍के कपड़े ही पहनाएं। बुखार के इलाज के लिए जबरदस्‍ती पसीना निकालना सही बात नहीं है।

Advertisement

बच्‍चे को बुखार कम करने के लिए इबूप्रोफेन दे सकते हैं। यह गोली 6 महीने से बड़े बच्‍चो को ही दी जाती है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हार्ट अटेक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है मेयोनीज से

pahaadconnection

Weight Loss Tips: जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स , रात में अलसी की चाय पीने से कम होता है वजन?

pahaadconnection

होली पर अगर चढ़ गया है भांग का नशा तो इन उपायों से उतारे

pahaadconnection

Leave a Comment