Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsजीवनशैलीस्वास्थ्य और फिटनेस

होली पर अगर चढ़ गया है भांग का नशा तो इन उपायों से उतारे

होली
Advertisement

होली का त्यौहार रंगो का और मस्ती से भरा त्यौहार है। इस दिन रंग से सरोबार होकर मित्रों और रिश्तेदारों के साथ मस्ती करते वक़्त लोग इतना खो जाते है की क्या खाया और क्या पीया इसका भी होश नहीं रहता है। ऐसे में यदि गलती से भांग का सेवन कर लिया गया हो और उसके बाद भांग के नशे के चलते सर में दर्द होने लगे तो पूरे त्यौहार का  किरकिरा हो जाता है। ऐसे में कुछ तरीको को अपनाकर भांग का नशा कम किया जा सकता है। ऐसे में यदि गलती से भांग का सेवन कर लिया  गया है तो उन तरीको को जानना बहुत जरूरी है जिससे नशे को काम किया जा सके।

  1. इमली के इस्तेमाल से भांग का नशा उतरा जा सकता है। ऐसे में इमली के पानी में गुड को मिलाएं और सेवन करें। ऐसा करने से नशा छोड़ दिया जा सकता है.
  2. खट्टी चीजों के सेवन से भी नशे को जाना जा सकता है। उदाहरण के तौर पर आप संतरा, अंगूर, नींबू आदि का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा नींबू और नमक के घोल का सेवन भी सकते हैं।
  3. भांग पीने वाले व्यक्ति को मीठी चीजों से दूर रखें। मीठी चीज इसके नशे को और बढ़ा सकती हैं।
  4. सरसों के तेल के इस्तेमाल से भी भांग का नशा उतारा जा सकता है। ऐसे में सरसों के तेल को गर्म करें और एक दो बूंद कान में डालें। इससे व्यक्ति को तुरंत होश आ जाएगा।
  5. नशे को हटाने में नारियल पानी भी आपके बेहद काम आ सकता है। नारियल पानी के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो नशे को उतारने में आपके बेहद काम आ सकते हैं.
  6. अदरक के इस्तेमाल से भी भांग के नशे को उतारा जा सकता है। ऐसे में अदरक के टुकड़े को खा सकते हैं या अदरक के पानी का सेवन कर सकते हैं।
Advertisement

Related posts

विकास के 10-10 प्रस्तावों पर त्वरित एवं समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश

pahaadconnection

अपर मुख्य सचिव ने किया एपावर्ड कमेटी ऑन बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर की 15वीं बैठक में प्रतिभाग

pahaadconnection

स्ट्रीट क्राइम पर दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही

pahaadconnection

Leave a Comment