Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

तरविंदर सिंह मारवाह अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर उनको जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी –

Advertisement

सतनाम श्री वाहेगुरु!

अखिल भारतीय केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष माननीय श्री तरविंदर सिंह मारवाह जी एवं पदाधिकारी श्री वीरसिंह जी, श्री नवीन भंडारी जी, श्री राजिंदर सिंह ग्रन्थि जी, श्री हरबंस सिंह जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के निवास स्थान 7, रेसकोर्स में भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी, ग्रंन्थी श्री राजिंदर सिंह जी ने प्रधानमंत्री जी की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए गुरु महाराज जी से अरदास की, श्री मारवाह जी ने प्रधानमंत्री जी को कड़ाह प्रसाद खिलाया, सरोपा एवं गुरु श्री हरकिशन महाराज जी की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया और बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जंगपुरा में भाई जोगा सिंह गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन तथा श्री बाला साहब गुरुद्वारे में ‘अखंड पाठ’ आयोजित किया गया जो 15 सितंबर को शुरू हुआ और 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर समाप्त हुआ, जिसके पश्चात हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया, 18 सितंबर को अपोलो अस्पताल के सौजन्य से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड शुगर बीपी, हार्ट, मेडिसिन एवं अन्य जाँच निःशुल्क की गयीं।

Advertisement

श्री मारवाह जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें 1984 के सिख दंगों के दोषियों पर कार्यवाही करने, गुजरात भूंकप में गुरुद्वारों की मरम्मत,श्री करतारपुर साहिब के दर्शन हेतु करतारपुर साहब कोरिडोर खोलने, श्री गुरू तेगबहादुर जी साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व पर उनकी स्मृति में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने व श्री गुरु नानक देव जी का 500 वां, गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व मनाने एवं साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस मनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Advertisement

माननीय प्रधानमंत्री जी ने सिखों की सेवा भावना की प्रशंसा की और कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध में जररूतमंदो के लिए लंगर सेवा देकर सिख भाईयों ने मानवता की मिसाल पेश की है। प्रतिनिधि मंडल ने माननीय प्रधानमंत्री जी से 1984 के गुमराह नौजवानों, जो देश की विभिन्न जेलों में बंद है उन्हें रिहा करने का आग्रह किया तथा पंजाब में यूनिवर्सिटी एवं अस्पताल खोलने कि मांग की जिससे पंजाब का विकास हो सके। श्री मारवाह जी अपनी व्यस्तम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार करते है।

Advertisement

वाहेगुरु जी दा खालसा !
वाहेगुरु जी दी फतह !!

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना आवश्यक : गणेश जोशी

pahaadconnection

चार लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यन्त दुखदाई

pahaadconnection

26 जून को राज्यभर में मनाया जाएगा वर्ल्ड एन्टी ड्रग्स डे : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

Leave a Comment