Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

मंत्री ने किया ज़िला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग

Advertisement

देहरादून ।

प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कौलागढ़ रोड़ स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज ओएनजीसी कैंपस में आयोजित द्वितीय देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

Advertisement

इस दौरान कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा छात्राओं द्वारा योगासन भी किया गया । इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग जन-जन तक पहुंचा है और लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योग को विश्व के कोने कोने में पहुंचाया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृव में सरकार योग को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

Advertisement

वहीं मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। साथ ही योग से शरीर विचार हमेशा स्वस्थ सकारात्मक रहते हैं। इस अवसर पर संयोजक डॉ सुरेंद्र प्रसाद रयाल, डॉ राकेश सेमवाल, डॉ अजय गौड़, हरीश जोहर, सीमा जोहर, ओम प्रकाश, मीनाक्षी राणा, दीपिका खंतवाल, पूनम चौहान, हर्षित शर्मा, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना काल के दौरान पूरी दुनिया ने आयुर्वेद के महत्व को समझा

pahaadconnection

हिंदू आस्था का पौराणिक धरोहर है श्री राम मंदिर : मनीष नैथानी

pahaadconnection

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ : सुधांशु पंत

pahaadconnection

Leave a Comment