Pahaad Connection
Breaking News
जीवनशैली

नींद न आना सबसे बड़ी समस्या। जाने अच्छी नींद के लिए टिप्स।

Advertisement

दिन भर की थकान के बाद रात की नींद बेहद जरुरी बन जाती हे।  अगर नींद न आये या पूरी न हो तो शरीर बिगड़ा बिगड़ा सा रहता  हे।  किसी काम में खास ध्यान नहीं लग पाता। शाररिक और मानसिक थकावट होती हे। नींद की कमी से   ह्दय रोग, किडनी के रिग या हाई ब्लड प्रेशर , डाइबिटीज़ भी हो सकती हे।  स्ट्रोक का खतरा बढ़ता हे।  अनिंद्रा दुनिया के लाखो लोगो की समस्या हे।  आज हम कुछ टिप्स देंगे जो की आपको अच्छी नींद लेन में सहायक होगी।

-रात के खाने के बाद चाय या कोफ़ी का सेवन न करें।
-सर और पैर की भृंगराज तेल की मालिश करें।
-गर्म दूध का सेवन करें।
-गर्म दूध में जायफल मिलाकर पिने से भी फायदा होगा।
-केसर का सेवन भी नींद लता हे।
-सोने का समय और जागने का समय निर्धारित करें।
-आरामदायक बिस्तर पर सोए।
-धूम्रपान न करें।
-सोने से पहले थोड़ी  कसरत करें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कच्चे केले का सेवन करें।

pahaadconnection

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने IGI एयरपोर्ट पर जांच और कोविड परीक्षण सुविधा की समीक्षा की

pahaadconnection

पेट दर्द, पेट में गैस हैं तो शरीर से अशुद्धियों को दूर करने के ये है उपाय

pahaadconnection

Leave a Comment