Pahaad Connection
उत्तराखंड

 जिलाधिकारी रीना जोषी की अध्यक्षता में बहुउद्देषीय शिविर आयोजित किया गया

Advertisement

बागेश्वर ।

जिलाधिकारी रीना जोषी की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज कन्यालीकोट में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 70 शिकायते पंजीकृत हुई, जिसमें छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए षेश शिकायतों को समयावधि के भीतर निराकरण करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दियें। षिविर में विधायक व जिलाधिकारी ने कन्यालीकोट-जगथाना मोटर मार्ग में कटी नाप भूमि के 33 लोंगो को 13 लाख, 43 हजार के चैक भी वितरित किए गए।
शिविर में ग्राम प्रधान सुमटी ने प्रा0वि0 सुमटी में स्थायी षिक्षक की नियुक्ति करने, ग्राम प्रधान नानकन्यालीकोट ने पीएमजीएसवाई द्वारा रोड़ कटिंग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, तथा सुरेष सिंह गढ़िया निवासी बैसानी, अन राम निवासी कन्यालीकोट ने बीपीएल राषन कार्ड बनाने की मॉग की। वहीं मंजू देवी ग्राम बैसानी ने बच्चों की षिक्षा व भरण पोशण के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित करने हेतु प्रार्थना पत्र देने के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी।

Advertisement


बतौर मुख्य अतिथि में क्षेत्रीय विधायक सुरेष गढिया ने कहा कि सरकार हमेष जनता के साथ है उनके कश्ट दूर करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों मंे बहुउद्देषीय षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा एनआरएलएम के माध्यम से महिलाओं के सषक्तिकरण के दिषा में कार्य किया जा रहा है, तथा वे आसानी से अपनी बात सामने रखने में कामयाब हो रही है। उन्होंने सभी को आष्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी येाजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा सरकार पादर्षिता से कार्य कर रही हैं, पात्र व्यक्ति जो अंतिम छोर पर खडा है, उसे योजनाओं का लाभ देना सरकार का लक्ष्य है।

Advertisement

जनप्रतिनिधि व अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर क्षेत्र का विकास करें व जन समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा क्षेत्र में संचार व्यवस्था बेहतर हो इस दिषा में कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी रीना जोषी ने सभी अधिकारियों को षिविर में आयी षिकायतों पर गंभीरता से कार्य करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देष दियंे। उन्होंने राषन कार्ड संबंधी अधिक षिकायतें आने पर पूर्ति विभाग, राजस्व उपनिरीक्षकों सहित ग्राम विकास अधिकारियों को संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम सभाओं मंे खुली बैठके कराकर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने को कहा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को 15 दिन के अंतराल मंे षिकायतों की मॉनिटरिंग कर विभागों के साथ समीक्षा करने के निर्देष भी दिये। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड को 2024 तक टीबी मुक्त करन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनकर उन्हें पोशण किट देने की अपील की।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कृशको से किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु केवाईसी भरने के साथ ही केसीसी बनाने की अपील की। उन्होंने लोंगो से जानवरो में लंपी बीमारी के लक्षण दिखायी देने पर तुरंत पषु चिकित्सक से संपर्क करने को भी कहा।
बहुउद्देषीय षिविर में 06 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 33 मरीजों को दवाइयॉ वितरण, पशु पालन विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को दवा व 31 जानवरों को, विधिक साक्षरता द्वारा 11 लाभार्थियों को विधिक जानकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 07 लाभार्थियों को आवेदन वितरण, बाल विकास विभाग 31 लोंगों को मातृ बंदना, वन स्टॉप, नन्दा योजना की जानकारी, पूर्ति विभाग द्वारा 04 लोगों को राषन कार्ड व अन्य विभागीय जानकारी, कृशि विभाग द्वारा 20 कास्तकारों को मौसमी सब्जी बीज, कीट नाषक दवा वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 रोगियों का उपचार एवं दवाई वितरण, उद्योग विभाग द्वारा 08 लाभार्थियों, सेवायोजन विभाग द्वारा 14 को विभागीय जानकारी देने के साथ ही डेयरी विकास विभाग द्वारा 10 लोगों को योजनाओं के बारे में बताया गया।

Advertisement

षिविर में अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, ज्येश्ठ प्रमुख हरीष मेहरा, उपजिलाधिकारी मोनिका, सदस्य क्षेत्र पंचायत कन्यालीकोट हीरा सिंह बघरी, ग्राम प्रधान कन्यालीकोट सुरेन्द्र सिंह गढिया, बैसानी गिरिष गढिया, चचई निर्मला जोषी, सुमटी प्रकाष सिंह, अनर्सा पुश्पा देवी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस दवेडी, लोनिवि संजय पांडे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, तहसीलदार पूजा षर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनता व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक

pahaadconnection

49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस : 5जी युग में पुलिस व्यवस्था पर हुई चर्चा

pahaadconnection

जिलाधिकारी ने की गांव में जाकर क्षेत्रवासियों से वार्ता कर सार्वजनिक सुनवाई

pahaadconnection

Leave a Comment